तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की दूसरी बैठक में ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया की समस्या का हल वोटिंग के ज़रिए सीरियाई जनता के संकल्प पर आधारित केवल और केवल राजनैतिक है।
मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रविवार को तेहरान में इस बैठक में कहा कि विदेशी ताक़तों को सीरिया में फ़ौजी तरीके से अपने लक्ष्य साधने के भ्रम को छोड़ देना चाहिए और इस बात को मान लेना चाहिए कि सीरिया की समस्या का हल केवल और केवल राजनैतिक है। उन्होंने कहा कि ईरान, सीरिया में समस्या शुरु होने के समय से ही यह कहता आ रहा है कि इस समस्या को सीरियाई जनता की राय और सीरियाई पक्षों के बीच बातचीत द्वारा हल किया जाए और इस संदर्भ में ईरान ने पूरी कोशिश की है।
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान, सीरिया की समस्या के हल के लिए हर कोशिश में हिस्सा लेने और पूरी सीरियाई जनता को इंसानी मदद देने के लिए तय्यार है।
1 जून 2014 - 18:41
समाचार कोड: 612909

तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की दूसरी बैठक में ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया की समस्या का हल वोटिंग के ज़रिए सीरियाई जनता के संकल्प पर आधारित केवल और केवल राजनैतिक है।